साइबर क्राइम हब बना नवादा ! : पुलिस ने 5 ठगों को दबोचा, सैकड़ों लोगों को लगा चुके हैं चूना
नवादा : खबर है नवादा से साइबर अपराध के मामले में झारखंड का जामताड़ा अक्सर सुर्खियां बटोरता रहता है, मगर बिहार का नवादा भी जामताड़ा से अब कम नहीं है, क्योंकि इस जिले में भी साइबर अपराध के मामले में पिछले कुछ दिनों में बेतहाशा इजाफा देखने को मिला है।
दरअसल पुलिस ने नवादा के काशीचक थाना क्षेत्र के बजरंग बीघा गांव में छापेमारी कर पांच साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने साइबर अपराधियों के पास से दो मोबाइल ,डायरी व कई पेज प्रिंटेड कस्टमर डाटा को बरामद किया हैं। गिरफ्तार साइबर अपराधियों की पहचान काशीचक थाना क्षेत्र के बजरंग बीघा गांव के उपेंद्र प्रसाद का पुत्र नीतीश कुमार,धनेश्वर महतो का पुत्र सौरभ कुमार, चंद्रिका महतो का पुत्र चिंटू कुमार, दुखों महतो का पुत्र मुन्ना कुमार और राजीव कुमार के रूप में हुई है।
पुलिस के मुताबिक गुप्त सूचना पर कार्रवाई की गई है। उन्होंने बताया कि पुलिस को साइबर अपराधियों के द्वारा उपभोक्ताओं से ऑनलाइन ठगी की सूचना मिली थी। सूचना पर वरीय पदाधिकारी द्वारा पुलिस टीम का गठन कर छापेमारी की गई। बताया जाता है कि ये साइबर ठग पिछले कई वर्षो से साइबर ठगी के धंधे में लिप्त थे.पुलिस इनके गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश कर रही है। एसडीपीओ महेश चौधरी ने बताया की फिलहाल गिरफ्तार सभी साइबर ठग से पूछताछ की जा रही है और इनके पास से बरामद दस्तावेजों व मोबाइल की जांच की जा रही है।
बता दें कि नवादा के जालसाजों के द्वारा देश के विभिन्न हिस्सों के लोगों को नौकरी, पेट्रोल पंप, टावर, जमीन का प्लॉट, महंगी गाड़ी, मोबाइल, लॉटरी में मोटी रकम निकलने, एटीएम बंद होने आदि का झांसा देकर लाखों-करोड़ों की ठगी करने का मामला कई बार सामने आ चुका है। पकरीबरावां एसडीपीओ महेश चौधरी की मौनिटरिंग में की गई छापेमारी में काशीचक थानाध्यक्ष नवीन सिन्हा समेत अन्य पुलिस पदाधिकारी शामिल थे।
सन्नी भगत की रिपोर्ट