सहरसा में NDA का शक्ति प्रदर्शन : केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय और जीतन राम मांझी ने विपक्ष पर साधा निशाना

Edited By:  |
saharsa mai nda ka shakti pradarshan saharsa mai nda ka shakti pradarshan

सहरसा : बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर सियासी गर्मी तेज़ हो गई है. इसी क्रम में शनिवार को सहरसा जिले के नवहट्टा में एनडीए की एक बड़ी जनसभा आयोजित की गई.

सभा में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय,केंद्रीय मंत्री रामनाथ ठाकुर और पूर्व उपमुख्यमंत्री जीतन राम मांझी मंच पर मौजूद रहे. इस दौरान उन्होंने महिषी विधानसभा सीट से एनडीए प्रत्याशी गुणजेश्वर साह के समर्थन में जनता से वोट देने की अपील की.

भीड़ से गूंजा मैदान,विकास का दिया संदेश

नवहट्टा स्थित राज संपोषित उच्च विद्यालय के मैदान में हजारों की भीड़ उमड़ी.

सभा के दौरान एनडीए नेताओं ने केंद्र और राज्य सरकार की उपलब्धियों को गिनाया तथा विपक्ष पर तीखा प्रहार किया.

केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने कहा—“प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश और बिहार विकास की नई ऊंचाइयों को छू रहा है. छठ महापर्व पर प्रवासियों की सुविधा के लिए विशेष ट्रेनों की व्यवस्था कराई जा रही है.”

उन्होंने आगे कहा कि प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जोड़ी ने“बिहार में विकास की गंगा बहाई है”और यह काम गांव-गांव तक पहुंचाया जा रहा है.

महिषी सीट पर दिलचस्प मुकाबला

एनडीए की इस सभा में उमड़ी भीड़ ने महिषी विधानसभा क्षेत्र में चुनावी माहौल को और रोमांचक बना दिया है.

एनडीए नेताओं का दावा है कि जनता अब विकास और स्थिरता के पक्ष में है.

अब देखना यह है कि2025के चुनाव में जनता एनडीए के इस संदेश को कितना समर्थन देतीहै.

सहरसा से शशि मिश्रा की रिपोर्ट--