साइबर अपराधियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई : गिरिडीह पुलिस ने 7 साइबर अपराधियों को दबोचा

Edited By:  |
Reported By:
cyber aparadhiyon ke khilaf badi karrawai cyber aparadhiyon ke khilaf badi karrawai

गिरिडीह : बड़ी खबर गिरिडीह से जहां पुलिस ने एक बार फिर 7 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है. अपराधियों द्वारा ठगी के पैसो से खरीदी गयी कार,बाइकके अलावे 16 मोबाइल 16 सिम,5 एटीएम 2 पासबुक और 02क्युआर कोड भी जब्त किया गया है.


मामले में एसपी दीपक कुमार शर्मा ने प्रेसवर्ता कर बताया कि प्रतिबिम्ब पोर्टल के जरिए सूचना मिली की गांडेय थाना क्षेत्र में कुछ साइबर अपराधी फर्जी सिम का इस्तेमाल करते हुए आम लोगों से ठगी कर रहे हैं. सूचना मिलते ही साइबर डीएसपी संदीप सुमन के नेतृत्व में टीम का गठन कर छापेमारी कर अलग अलग जगहों से 7 साइबर अपराधियों को पकड़ा है. साइबर अपराधी सीमावर्ती क्षेत्रों एवं अन्य क्षेत्रों में फर्जी सिम के माध्ययम से लोगो से ठगी करते थे. छापेमारी के दौरान अपराधियों ने पुलिस से खुद को घिरता देख अपने मोबाइल को कुएँ में फेंक दिया था.


अपराधियों की इस करतूत की जानकारी जैसे ही एसपी दीपक शर्मा को मिली तो उन्होंने छापेमारी दल को साफ कहा कि हर हाल में मोबाइल बरामद होना चाहिए. इस निर्देश पर साइबर डीएसपी संदीप सुमन के नेतृत्व में काफी प्रयास के बाद कुएं से पानी निकाल कर मोबाइल बरामद किया गया और जांच करने पर कई महत्वपूर्ण जानकारियां उससे मिली है. पुलिस ने अपराधियों के द्वारा ठगी के पैसो से खरीदी गयी 1 कार, 1 मोटरसाइकिल के अलावे 16 मोबाइल 16 सिम, 5 एटीएम 2 पासबुक और 02क्युआर कोड भी बरामद किया है.

please visit facebook page