साइबर अपराधियों के गिरोह का पर्दाफाश : पुलिस ने एटीएम से छेड़छाड़ करने वाले 4 साइबर अपराधियों को किया गिरफ्तार
Edited By:
|
Updated :19 Jun, 2024, 01:59 PM(IST)
औरंगाबाद : बड़ी खबर बिहार के औरंगाबाद से है जहां पुलिस ने एटीएम से छेड़छाड़ कर पैसों की अवैध निकासी करने वाले गिरोह के 4 सदस्यों को रंगेहाथ दबोचा है. पकड़े गये अपराधियों के पास से कई तरह के औजार, 4 मोबाइल,2 एटीएम कार्ड एवं 28,400 रुपए नगद जब्त किया गया है.
मामले में डीएसपी अनु कुमारी ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर गिरोह के 4 सदस्यों को पुलिस ने रंगे हाथ उस वक्त पकड़ा है जब सभी एसबीआई के एटीएम से छेड़छाड़ की कोशिश कर रहे थे. उन्होंने बताया कि पकड़े गए अपराधियों के पास से कई तरह के औजार बरामद किए गए हैं. इसकी सहायता से अपराधी एटीएम मशीन खोलते थे. इसके अलावा 4 मोबाइल,2 एटीएम कार्ड तथा 28,400 रुपए नगद भी उनके पास से बरामद किए गए हैं. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार सभी अपराधियों पर पूर्व से 40 मामले दर्ज हैं.
औरंगाबाद से मंन्टू कुमार की रिपोर्ट--