साइबर अपराध के खिलाफ कार्रवाई : बोकारो में एक साइबर अपराधी गिरफ्तार, मोबाइल और एटीएम कार्ड बरामद

Edited By:  |
Reported By:
cyber aparadh ke khilaf karrawai cyber aparadh ke khilaf karrawai

बोकारो: खबर बोकारो की जहां चास मुफस्सिल थाना क्षेत्र में पुलिस ने लोगों से केवाईसी अपडेट करने के नाम पर ओटीपी लेकर पैसे उड़ाने वाले आरोपी एक युवक को गिरफ्तार कर लिया है. पकड़े गये आरोपी के पास से दो एटीएम कार्ड भी जब्त किया गया है.


बताया जा रहा है कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि विशाल कुमार दास लोगों से फर्जी तरीके से ठगी कर रहा है. पुलिस ने जब उसके घर से गिरफ्तार किया तो उसके जेब से तीन स्मार्टफोन खुद का आधार कार्ड और फर्जी बनाया हुआ आधार और वोटर कार्ड भी बरामद किया गया है. पुलिस ने उसके पास से दो एटीएम कार्ड भी जब्त किया है.

पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार साइबर अपराधी बैंक अधिकारी बनकर लोगों से केवाईसी अपडेट करने के नाम पर ओटीपी लेता था और पैसे उड़ाकर अपने पे फोन के वॉलेट पर डाल देता था. उसके बाद वह दुकान में जाकर कैश लेकर अपने माता-पिता और पत्नी के अकाउंट में जमा कर देता था और उससे वह अपने घर और परिवार चलाने का काम कर रहा था. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है.


Copy