साइबर अपराध के खिलाफ बड़ी कार्रवाई : गिरिडीह पुलिस ने 6 साइबर अपराधियों को मोबाइल और सिम कार्ड के साथ दबोचा
गिरिडीह : बड़ी खबर गिरिडीह से जहां पुलिस ने गुप्त सूचना पर छापेमारी करते हुए एक बार फिर 6 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है. पकड़े गये आरोपियों के पास से 27 मोबाइल एवं 32 सिम कार्ड जब्त किया गया है.
बता दें कि साइबर अपराध के खिलाफ गिरिडीह एसपी दीपक कुमार शर्मा के कड़े तेवर का असर दिख रहा है. पुलिस ने 6 साइबर अपराधियों को ठगी करते हुए पकड़ा है. एसपी दीपक शर्मा को मिली गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गयी है.
मामले में एसपी ने प्रेसवर्ता कर बताया कि सूचना प्राप्त हुई थी कि कुछ अपराधी बेंगाबाद एवं गांडेय थाना क्षेत्र में साइबर अपराध को अंजाम दे रहे थे जिस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए साइबर डीएसपी संदीप सुमन समदर्शी के नेतृत्व में साइबर थाना प्रभारी के साथ एक टीम गठित कर छापेमारी करते हुए 6 आरोपियों को दबोचा गया है. इसके साथ ही 27 मोबाइल फोन और 32 सिम कार्ड बरामद किया गया है. एसपी दीपक शर्मा ने कड़े शब्दों में एक बार फिर अपराधियों को चेतावनी देते हुए कहा कि अपराधी अपराध बंद करे या फिर जिले को छोड़ दे अन्यथा जेल जाने के लिए तैयार रहे.