करंट ने ली पिता पुत्र की जान : परिवार में मचा कोहराम, खेत में सब्जी तोड़ने के दौरान हादसा

Edited By:  |
current ne li pita putra ki jaan current ne li pita putra ki jaan

नवादा : खबर है नवादा जिले से जहां खेत में सब्जी तोड़ने के दौरान बड़ा हादसा हो गया है। बिजली तार के चपेट में आने से पिता पुत्र की जान चली गई है। वहीँ हादसे की सूचना मिलते ही परिवार के बीच कोहराम मच गया।

मामला नवादा जिले के गोविंदपुर थाना इलाके का है जहां सरकंडा गांव में खेत से सब्जी तोड़ने के दौरान ही बिजली की तार की चपेट में आने से पिता पुत्र की मौत हो गई। जानकारी मिल रही है कि उदय यादव अपने बड़े पुत्र संदीप कुमार उर्फ मुन्ना के साथ सब्जी तोड़ने खेत गए थे। तभी पूर्व से गिरे बिजली तार के संपर्क में आ गए जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीँ सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

ग्रामीणों ने बताया कि रात तेज आंधी आई थी इसी दौरान बिजली का तार टूटकर खेत में गिर गया। इसी दौरान ये पिता पुत्र खेत में सब्जी तोड़ने के लिए पहुंचे तो बिजली तर की चपेट में आ गए जिससे उनकी मौत हो गई। घटना के बाद से गांव में मातम पसरा है।