CSP संचालक हत्याकांड का खुलासा : हथियार के साथ 4 अरेस्ट, जानिए पूरा मामला
सहरसा : खबर है सहरसा से जहां SP लिपि सिंह ने सीएसपी संचालक रमेश कुमार चौधरी हत्याकांड का खुलासा कर दिया है। हत्या की घटना में शामिल चार अपराधियों को पुलिस ने हथियार के साथ विभिन्न जगहों से गिरफ्तार किया है।
14 मार्च को नौहट्टा थाना क्षेत्र के बलवा चौक के समीप बेख़ौफ़ हथियारबंद अपराधियों ने सीएसपी संचालक की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई थी घटना के बाद ग्रामीणों में काफी आक्रोश देखा जा रहा था और नौहट्टा थाना में घुसकर जमकर तोड़फोड़ भी की गई थी।
वहीं इस मामले में एसपी लिपि सिंह ने सदर एसडीपीओ के नेतृत्व में एक एसआईटी टीम गठित कर त्वरित कार्रवाई करते हुए विभिन्न इलाकों से घटना में शामिल चार अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया।गिरफ्तार अपराधियों के पास से पुलिस ने दो देसी कट्टा,दो कारतूस, एक मैगजीन,सीएसपी संचालक से लूटी गई मोबाइल और घटना में प्रयुक्त तीन मोबाइल बरामद किया।गिरफ्तार अपराधी सहरसा और मधेपुरा जिले के रहने वाले बताए जा रहे हैं।फिलहाल गिरफ्तार सभी अपराधियों को जेल भेजने की कवायद में पुलिस जुट गई है।