CRPF जवानों को किया टारगेट : GAYA में मुठभेड़ के दौरान नक्सलियों ने एक के बाद एक 15 IED किया ब्लास्ट..सर्च ऑपरेशन अब भी जारी

Edited By:  |
Reported By:
CRPF KO NISHANA BANANE KE LIE NAKSHALIO NE 15 IED KIYA BLAST CRPF KO NISHANA BANANE KE LIE NAKSHALIO NE 15 IED KIYA BLAST

शेरघाटी(गया)- सुरक्षाकर्मियों को निशाना बनाने के लिए नक्सलियों ने एक के बाद एक कुल 15 आईईडी विस्फोट कराए..पर गनीमत रही है सर्च ऑपरेशन में लगी CRPF की टीम को इससे किसी तरह का जान-माल का नुकसान नहीं हुआ...

मिली जानकारी के अनुसार गया जिले के अतिनक्सल प्रभावित डुमरिया के सिंघवा गांव के जंगल में सुरक्षाकर्मी सर्च अभियान चला रहे थे...इसी दौरान नक्सलियों से उसकी भिड़ंत हो गई..दोनो तरफ से काफी देर तक फायरिंग हुई..इस बीच नक्सलियों ने एक के बाद एक 15 आईईडी को ब्लास्ट कराया ताकि उससे सुरक्षाबलों को नुकशान पहुंचाया जा सके,पर सर्च ऑपरेशन में लगी सीआरपीएफ की टीम को किसी तरह का नुकसान नहीं पहुंचा,पर नक्सली मौके का फाईदा उठाकर भागने में सफल रहे.

इस संबंध में सीआरपीएफ के एक अधिकारी ने बताया कि शुक्रवार की देर शाम छकरबंधा थाना क्षेत्र के सिंघवा गांव के जंगल में सीआरपीएफ के जवानों सर्च अभियान में निकले थे। उसी समय जंगल में नक्सलियों ने बारी बारी से 15 आईडी को ब्लास्ट किया। इसके बाद जवानों ने मोर्चा संभालते हुए नक्सलियों के ऊपर मुंह तोड़ जवाब देते हुए फायरिंग शुरू कर दिया। इसके बाद नक्सलियों ने सुरक्षाकर्मियों से घिरता हुआ देख घना जंगल और अंधेरा का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे। उन्होंने कहा कि इस ऑपरेशन के दौरान सीआरपीएफ के कई आला अधिकारीयों मौजूद है। और यह सर्च ऑपरेशन लगातार जारी है.