मां दुर्गा एवं महाकाली प्राण प्रतिष्ठा : सात दिवसीय शतचंडी महायज्ञ मे उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

Edited By:  |
Reported By:
Crowd of devotees gathered in seven day Shatchandi Mahayagya Crowd of devotees gathered in seven day Shatchandi Mahayagya

बेरमो:-ढोरी स्टाफ क्वार्टर में आयोजित मां दुर्गा एवं महाकाली प्राण प्रतिष्ठा सह सात दिवसीय शतचंडी महायज्ञ में यज्ञ मंडप का परिक्रमा व पूजा अर्चना को लेकर श्रद्धालुओं की भीड़ जुट रही हैं. यज्ञ के दौरान होने वाले मंत्रों उच्चारण से पूरा क्षेत्र भक्ति में हो रहा हैं. यहां दूर-दूर क्षेत्र से श्रद्धालु आ कर पूजा में शामिल हो रहे हैं.



वृंदावन से श्रीमद्भागवत कथावाचक श्यामा किशोरी जी ने अपने प्रवचन में कहा कि जीवन शत क्रम करने के लिए मिला है. हमेशा प्रयास करना चाहिए कि कोई अपराध न हो जाय. भगवान सब कुछ देखते है.


भगवान लोगों के हृदय में समाये हुए है, किसी के मन में छल, द्वेष, कपट है तो ईश्वर उसके पास नही आयेंगे. जिनके दिलों में प्रेम, विनम्रता है तो भगवान बिना जाति, धर्म देखे उसके पास आते है. इसका उदाहरण रामायण में शबरी का है.



Copy