वैशाली में अपराधी बेलगाम : अपराधियों ने इंटर के छात्र को मारी गोली, बाइक सवार दो अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम
 
                                             
                                            
                                            वैशाली:- वैशाली में अपराधी इस तरह बेखौफ हो चुके है कि छोटी छोटी बात पर भी गोली चला दे रहे है। कुछ ऐसा ही मामला वैशाली थाना क्षेत्र से भी सामने आया है जब देर रात एक युवक पैदल अपने घर जा रहा था,तभी बाइक सवार दो अपराधी पहुंचे और युवक से उसका नाम पूछा लेकिन युवक ने जब अपना नाम नहीं बताया। तब अपराधियों ने गाली गलौज शुरू कर दी। जवाब में युवक ने भी गाली गलौज किया जिसपर अपराधियों ने उसे गोली मार दी और फरार हो गए। वहीं गोली युवक मनीष के पैर में लगी और वह वहीं गिर गया जिसके बाद आनन-फानन में युवक को वैशाली पीएचसी लाया गया।

जहाँ से प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल हाजीपुर रेफर कर दिया गया। घटना की सूचना मिलते ही वैशाली थाना की पुलिस भी मौके पर पहुंची और घायल युवक के बयान पर मामले की जांच में जुट गई। इधर घायल युवक मनीष ने बताया कि वह मुजफ्फरपुर जिले के सरैया से बर्थ डे पार्टी से वापस लौट रहा था और मुख्य सड़क से पैदल ही घर जा रहा था। तभी रास्ते मे यह घटना घटी है।फ़िलहाल पुलिस आपसी दुश्मनी के एंगल से भी मामले की जांच कर रही है।
 
                                




