Bihar News : BSF जवान के घर में घुसकर अपराधियों ने मां की गोलियों से भूनकर हत्या

Edited By:  |
Criminals entered BSF jawan's house and killed his mother with bullets. Criminals entered BSF jawan's house and killed his mother with bullets.

गोपालगंज :- गोपालगंज से इस वक्त की सबसे बड़ी खबर सामने आ रही है। मीरगंज थाना क्षेत्र के पांडेय समईल गांव में देर रात सनसनीखेज वारदात हुई है। अज्ञात अपराधियों नेBSF के जवान के घर में घुसकर महिला की नजदीक से गोली मारकर हत्या कर दी। इस घटना से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है। मृतका की पहचान सविता देवी, पति मुन्ना यादव के रूप में हुई है। घटना के तुरंत बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। फिलहाल पुलिस हर ऐंगल से मामले की जांच में जुटी है और हत्या के संभावित कारणों को लेकर कई बिंदुओं पर पड़ताल कर रही है। शुरुआती जांच में सीलबंद वाद-विवाद (सी-विवाद) और जमीन विवाद की आशंका सामने आ रही है। मीरगंज थाना क्षेत्र के पांडेय समईल गांव में, जहां बीती रात गोलियों की तड़तड़ाहट से पूरा इलाका दहशत में। यहां अज्ञात अपराधियों ने घर में घुसकर सविता देवी को बेरहमी से गोलियों से भून डाला। घटना इतनी अचानक हुई कि परिवार के लोग संभल भी नहीं पाए। गोली लगते ही मौके पर ही सविता देवी की मौत हो गई। घटना के बाद गांव में मातम पसरा हुआ है। एसडीपीओ आनंद मोहन गुप्ता ने बताया किकल संध्या लगभग6 बजे पांडेय समईल गांव में महिला की हत्या की सूचना मिली। पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव का पोस्टमार्टम कराया गया है। शुरुआती जांच में सी-वाद एवं जमीन विवाद की बात सामने आ रही है। अनुसंधान जारी है।

जांच पूरी होने के बाद ही हत्या के कारणों की पूरी पुष्टि की जा सकेगी।” पुलिस संभावित आरोपियों की तलाश में लगातार छापेमारी कर रही है। शव का पोस्टमार्टम करा कर रिपोर्ट का इंतजार, पड़ोसियों और रिश्तेदारों से पूछताछ जारी, पुरानी रंजिश और जमीन विवाद के एंगल से जांच। मोबाइल कॉल डिटेल और आसपास केCCTV की जांच की जा रही है। आरोपियों की पहचान के लिए टीम गठित। फिलहाल हत्या के कारणों को लेकर स्पष्ट जानकारी सामने नहीं आई है,लेकिन जमीन विवाद को लेकर बड़ा एंगल पुलिस की नजर में है। पुलिस दावा कर रही है कि जल्द ही इस हत्या कांड का खुलासा कर दिया जाएगा और अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।