Bihar News : मोहनिया में बढ़ा क्राइम का ग्राफ, लूट और चेन स्नेचिंग की बढ़ी घटनाएं, पुलिस की कार्यशैली पर खड़े हो रहे सवाल

Edited By:  |
Reported By:
 Crime graph increased in Mohania  Crime graph increased in Mohania

KAIMUR :मोहनिया में बढ़ रहे आपराधिक घटनाओं के बाद पुलिस की कार्यशैली पर एक बड़ा सवाल खड़ा होने लगा है। कहने को तो मोहनिया थाने में लगभग आधा दर्जन वाहन हैं, जिससे पुलिस लगातार गश्त करने का दावा करती है लेकिन जिस प्रकार से शहर में लूट और चेन स्नेचिंग के मामले बढ़ रहे हैं, इससे पुलिस की कार्यशैली पर एक बड़ा सवाल खड़ा हो रहा है।

मोहनिया थाना क्षेत्र के बघिनी गांव की रहने वाली संगीता देवी अंवारी गांव के पास अपना मकान बना कर रहती हैं। गुरुवार की सुबह अपने काम से एक दुकान पर जा रही थी, तभी बाइक सवार दो युवक हेलमेट लगाए और मास्क पहने हुए महिला के पास रुके और राहुल नाम के लड़के का पता पूछने लगे, जब तक महिला कुछ समझ पाती गले का चेन छीनकर बाइक सवार भाग निकले।

शोरगुल सुनकर स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना डायल 112 को दी, जहां मौके पर पहुंची डायल 112 की टीम द्वारा घटनास्थल के पास की दुकान में सीसीटीवी फुटेज देखा और अपराधियों की शिनाख्त में जुट गयी।

(कैमूर से अजय कुमार सिंह की रिपोर्ट)