एक और बडा टूर्नामेंट : भारत-पाकिस्तान की भिडंत एक बार फिर...एशिया कप का शेड्यूल जारी

Edited By:  |
Reported By:
CRICKET CRICKET

पटना।क्रिकेट का एशिया कप 2022 के लिए शेड्यूल जारी हो गया है। यह टूर्नामेंट 27 अगस्त से 11 सितम्बर तक चलेगा। इसका आयोजन यूएई में होना है। पहले इसकी मेजबानी श्रीलंका के पास थी। लेकिन राजनीतिक अस्थिरता के कारण मेजबानी श्रीलंका से हटाकर यूएई को दे दी गयी है। इस टूर्नामेंट के मेन अट्रेक्शन परंपरागत विरोधी भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाला मैच है जो 28 अगस्त को होगा। फाइनल 11 अगस्त को होगा।

देखिए पूरे शेड्यूल को...27 अगस्त से शुरू होने वाले एशिया कप में जहां भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान का इसमें खेलना कन्फर्म है, जबकि यूएई, कुवैत और हॉन्गकॉन्ग में से किसी एक टीम को एंट्री मिल सकती है। इस बार का यह टूर्नामेंट टी-20 फॉर्मेट में खेला जाएगा।

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के सचिव जय शाह ने भी इसकी जानकारी देते हुए बताया कि एशिया कप इस वर्ष होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप की तैयारियों को बेहतर प्लेटफॉर्म साबित होगा।