बर्मिंघम CWG-महिला क्रिकेट सेमीफाइनल-IND V/S ENG : भारत ने टॉस जीता...पहले बैटिग करने का फैसला...
पटना। बर्मिंघम कॉमनवेल्थ गेम्स के सेमीफाइनल में भारत और इंग्लैंड के बीच सेमीफाइनल मुकाबला होने जा रहा है। यह मुकाबला बर्मिंघम के एजबेस्टन क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जा रहा है। भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। इस मैच के लिए समय में बदलाव किया गया है। भारत ग्रुप ए में ऑस्ट्रेलिया के बाद दूसरे स्थान पर रहा था।
लीग स्टेज में टीम इंडिया ने पहला मैच करीबी मोड़ पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ गंवाया था। लेकिन पाकिस्तान और बारबाडोस के खिलाफ हरमनप्रीत कौर की अगुआई वाली भारतीय टीम ने दमदार वापसी की और अंतिम-4 में जगह बनाई। इस मैच में मिडियम पेसर रेणुका सिंह पर सबकी नजर होगी। क्योंकि पिछले मैच में शानदार खेल दिखाने वाली और बारबाडोस के खिलाफ शानदार 4 विकेट लेने वाली इस बॉलर पर भारत की जीत का दारोमदार होगा।
Teams:
India Women (Playing XI): Smriti Mandhana, Shafali Verma, Jemimah Rodrigues, Harmanpreet Kaur(c), Taniya Bhatia(w), Deepti Sharma, Pooja Vastrakar, Radha Yadav, Sneh Rana, Meghna Singh, Renuka Singh
England Women (Playing XI): Danielle Wyatt, Sophia Dunkley, Natalie Sciver(c), Amy Jones(w), Maia Bouchier, Alice Capsey, Katherine Brunt, Sophie Ecclestone, Freya Kemp, Issy Wong, Sarah Glenn