ICC RANKING : जारी हुई MEN'S ODI रैकिंग...टॉप-10 में एक भी भारतीय नहीं...
Edited By:
|
Updated :10 Aug, 2022, 05:58 PM(IST)
Reported By:
पटना। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने आज अपनी ताजा रैकिंग जारी की है। यह रैकिंग ODI MEN'S RANKING की है। इस रैकिंग में बांग्लादेश के शाकिब उल हसन 379 अंकों के साथ पहले स्थान पर काबिज है। दिलचस्प पहलू यह है कि स्टार खिलाडियों से भरे टीम इंडिया का एक भी बैट्समैन टॉप-10 में नहीं है। इसकी वजह यह है कि पिछले कुछ दिनों में भले ही टीम इंडिया ने जीत दर्ज की है लेकिन किसी खिलाडी ने ऐसा प्रदर्शन नहीं किया। यही कारण है कि भारतीय खिलाडी टॉप-10 से बाहर है।