CWG में भारत की ऐतिहासिक जीत : इंग्लैंड को हराकर भारतीय महिला क्रिकेट टीम फाइनल में...सिल्वर मेडल पक्का..
पटना। बर्मिंघम में चल रहे कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत की महिला क्रिकेट टीम ने इतिहास रच दिया। सेमीफाइनल में भारत ने इंग्लैंड को बेहद रोमांचक मैच में 4 रन से हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया। इस जीत के साथ भारत का इस इवेंट में सिल्वर मेडल तो पक्का हो गया। फाइनल में गोल्ड मेडल के लिए उसका मुकाबला आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच होने वाले दीसरे सेमीफाइनल मैच की विजेता से होगा।
भारत ने पहले टॉस जीतकर बैटिंग करने का फैसला किया। भारत ने 20 ओवरों में 5 विकेट खोकर 164 रनों का स्कोर किया।स्मृति मंधाना ने धुआंधार पारी खेलते हुए महज 32 गेंदों में 8 चौके और 3 छक्कों की मदद से 61 रन की शानदार पारी खेली। रोडिग्स से भी शानदार 44 रन बनाए। जबाव में जीत के लिए 165 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड की टीम 6 विकेट खोकर 160 रन ही बना सकी। भारत की ओर से स्नेह राणा ने सबसे अधिक 2 विकेट लिये।