JHARKHAND NEWS : साहेबगंज में मतगणना की तैयारियां पूरी

Edited By:  |
Counting preparation is done in Sahebganj. Counting preparation is done in Sahebganj.

साहेबगंज : अंतिम चरण के मतदान के बाद मतदान दल कड़ी सुरक्षा व्यवस्था में देर रात तक ईवीएम, वीवी-पैंट, सीयू लेकर पॉलिटेक्निक कॉलेज स्थित रिसीविंग सेंटर पहुंचे। राजमहल संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के सभी छह विधानसभा क्षेत्र के लिए अलग अलग रिसीविंग टेबल बनाया गया था। इसके बाद विधानसभावार बनाए गए वज्रगृह में ईवीएम और वीवी-पैट को कैमरों की निगरानी में रखा गया। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीसी हेमंत सती ने वहां पहुंच पूरी व्यवस्था का जायजा लिया। डीसी ने बताया कि पॉलिटिकल पार्टी के प्रतिनिधि की उपस्तिथि में प्रेक्षक और आलाधिकारी के समक्ष वज्रगृह सील किया जाना है। सुरक्षा के लिए CRPF के जवानों को तैनात किया गया है। सुरक्षा व्यवस्था में लगभग दो सौ CCTV कैमरे लगाए गए हैं। लाइव LED स्क्रीन पर भी पूरा कैंपस निगरानी में होगा।चार जून को मतगणना के लिए विधानसभा में बूथ के हिसाब से टेबल का निर्धारित है और अधिकतम तेईस राउंड गिनती होगी।