Dumri by-election result LIVE : डुमरी उपचुनाव की मतगणना जारी, छठें राउंड में बेबी देवी को पीछे छोड़ आगे निकली आजसू प्रत्याशी यशोदा देवी

Edited By:  |
Reported By:
Counting of Dumri by-election continues, AJSU candidate Yashoda Devi comes ahead leaving Baby Devi behind in the sixth round. Counting of Dumri by-election continues, AJSU candidate Yashoda Devi comes ahead leaving Baby Devi behind in the sixth round.

डुमरी:-डुमरी विधानसभा उपचुनाव के परिणाम के रूझान आने शुरू हो गए है. बता दें, छठें राउंड की गिनती भी पूरी हो गई है। इस राउंड की काउंटिंग के बाद आजसू प्रत्याशी यशोदा देवी एक बार फिर से बेबी देवी कोपीछे छोड़ते हुए आगे निकल गई है। छठे राउंड के बाद आजसू पार्टी फिर से 2469 वोट से आगे चल रही है. इस राउंड की गिनती के बाद जेएमएम को 20303 वोट मिले है. आजसू पार्टी को 22772 वोट मिले है जबकि एआईएमआईएम को 840 मत मिले हैं.


झारखंड के डुमरी विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव का परिणाम आज सामने आएगा। आज सुबह आठ बजे के बाद डुमरी विधानसभा उपचुनाव की मतगणना शुरू हुई।कुल24राउंड की मतगणना में छह प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला होगा। इनमें'इंडिया'समर्थित झामुमो प्रत्याशी सह मंत्री बेबी देवी,एनडीए समर्थित आजसू पार्टी प्रत्याशी यशोदा देवी,एआइएमएआइ के अब्दुल मोबिन रिजवी,निर्दलीय प्रत्याशी कमल प्रसाद साहू,नारायण गिरि व रोशन लाल तुरी शामिल हैं। मुख्य मुकाबला बेबी देवी और यशोदा देवी के बीच है।


5सितंबर को हुई थी64.84फीसदी वोटिंग

मतगणना केंद्र गिरिडीह के पचंबा बाजार समिति परिसर को बनाया गया है। इसे लेकर सुरक्षा के कड़ी व्यवस्था की गई है. बता दें,मतों की गिनती कुल24राउंड में होगी. वहीं मतों के परिणाम से आज इस चुनावी दंगल में अपना भाग्य अजमाने के लिए मैदान में उतरे6प्रत्याशियों के किस्मत का फैसला करेंगे। बता दें, 5सितंबर को64.84फीसदी वोटिंग हुई थी। वहीं मतदान खत्म होने के बाद सभी373मतदान केंद्रों के ईवीएम मशीन को वज्रगृह में जमा कर दिया गया था।



Copy