BIG NEWS : पटना में हुआ बड़ा कांड, कांस्टेबल पति ने पत्नी को उतारा मौत के घाट, थाना परिसर में ही वारदात को दिया अंजाम
Edited By:
|
Updated :22 Feb, 2025, 01:48 PM(IST)
Reported By:
PATNA :इस वक्त एक बड़ी ख़बर राजधानी पटना से आ रही है, जहां पीरबहोर थाना परिसर में एक कांस्टेबल ने अपनी ही पत्नी को मौत के घाट उतार दिया है। बताया जा रहा है कि कांस्टेबल धनंजय ने ही अपनी पत्नी की हत्या कर दी है।
कांस्टेबल पति ने पत्नी को उतारा मौत के घाट
मिल रही जानकारी के मुताबिक पति-पत्नी में विवाद होने के बाद नाराज कांस्टेबल पति ने पत्नी की हत्या कर दी। घटना के बाद थाना कैंपस में सनसनी फैल गई है। घटना के बाद से आरोपी कांस्टेबल पति फरार है।
मौके पर पहुंची FSL की टीम
वहीं, घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर टाउन ASP समेत दूसरे अधिकारी पहुंच गए हैं और मामले की छानबीन जारी है। इसके साथ ही FSL की टीम भी जांच-पड़ताल के लिए पहुंच चुकी है और पूरे मामले की छानबीन जारी है।