कंडोम और पाकिस्तान वाले बयान पर बवाल : राष्ट्रीय महिला आयोग ने IAS हरजीत कौर को भेजा नोटिस..CM नीतीश ने लिया संज्ञान..

Edited By:  |
CONDOM AUR PAKISTAN WALE BAYAN PER IAS HARJOT KAUR KI BADHI MUSKIL CONDOM AUR PAKISTAN WALE BAYAN PER IAS HARJOT KAUR KI BADHI MUSKIL

patna:-बिहार की एक वरिष्ठ आईएएस अधिकारी हरजोत कौर की कंडोम वाली विवादास्पद बयान की वजह से मुसीबत बढ गई है.राष्ट्रीय महिला आयोग ने नोटिस भेजकर 7 दिन के अंदर जवाब मांगा है वहीं सीएम नीतीश ने इस मामले पर संज्ञान लिया है और दोषी पाए जाने पर कार्रवाई की बात कही है.हरजीत कौर वर्तमान में बिहार महिला एवं बाल विकास निगम की एमडी हैं.महिला आयोग और सीएम नीतीश के संज्ञान लेने के बाद इनकी मुश्किलें बढ गई हैं.

बताते चलें कि बिहार महिला एवं बाल विकास निगम की प्रमुख हरजीत कौर ‘सशक्त बेटी, समृद्ध बिहार: टुवर्ड्स एन्हान्सिंग द वैल्यू ऑफ गर्ल चाइल्ड’ विषय पर आयोजित वर्कशॉप शामिल हुई थी.इस कार्यक्रमों ने छात्राओं ने कई सवाल पूछे थे जिसका उन्हौने बेबाकी से जवाब दिया था.इस कार्यक्रम में एक स्कूली छात्रा ने उनसे पूछा कि ‘हर कुछ के लिए तो सरकार देती ही है, जैसे कि पोशाक, छात्रवृति… तो क्या सरकार हमें 20-30 रुपये का व्हिस्पर (सैनिटरी पैड) नहीं दे सकती हैं?’ छात्रा के इस सवाल पर वहां मौजूद छात्रायें ताली बजाने लगती हैं.ये सवाल हरजीत कौर को शायद ठीक नही लगा और उन्हौने कहा कि ‘अच्छा ये जो तालियां भी बजा रहे हैं. इस मांग का कोई अंत है. 20-30 रुपये का व्हिस्पर भी दे सकते हैं. कल को जींस-पैंट भी दे सकते हैं. परसों सुंदर जूते क्यों नहीं दे सकते हैं. और अंत में जब परिवार नियोजन की बात आएगी तो निरोध भी मुफ्त में भी देना पड़ेगा. सब कुछ मुफ्त में लेने की आदत क्यों है?’

इस पर छात्रा ने कहा कि मैम, लेकिन जो सरकार के हित में है, जो सरकार को देना चाहिए…’ हालांकि लड़की इस दलील को बीच में ही काटते हुए महिला अधिकारी कहती हैं कि ‘सरकार से कुछ भी लेने की ज़रूरत क्यों है? यह सोचने का तरीका गलत है.’इस पर छात्रा कहती है कि देश में सरकार तो लोगों के वोटों से ही बनती है. इस पर हरजीत कौर ने इस सोच को ‘मूर्खता’ करार दिया. उन्होंने कहा, ‘यह मूर्खता की पराकाष्ठा है. फिर वोट मत करो/ जाओ पाकिस्तान… क्या आप पैसे और सेवाओं के लिए वोट करते हैं?’ इस पर लड़की तुरंत बोलती हैं, ‘मैं पाकिस्तान क्यों जाऊं? मैं हिन्दुस्तानी हूं.’

कंडोंम और पाकिस्तान जाने की सलाह संबंधी वीडियो बाद में सोसल मीडिया पर वायरल हो गई जिसके बाद बिहार के कई विपक्षी नेताओं ने नीतीश सरकार से कार्रवाई की मांग की थी.इस बीच राष्ट्रीय महिला आयोग ने इस मामले पर संज्ञान लेते हुए नोटिस जारी किया है.