महाबोधि सांस्कृतिक केंद्र का हाल : करोड़ों की लागत से बनी बिल्डिंग, बारिश में घुस रहा पानी

Edited By:  |
Reported By:
Condition of Mahabodhi Cultural Center Condition of Mahabodhi Cultural Center

बोधगयामें महाबोधि सांस्कृतिक केन्द्र है. बिहार सरकार ने इसे करोड़ों की लागत से निर्माण कराया है. इस सभागार में 3 हजार लोगों के बैठने की जगह है. ये मगध प्रमंडल का सबसे अद्भुत सांस्कृतिक केंद्र है. इसका उद्घाटन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया था. ये एक विश्वसस्तरीय सांस्कृतिक केन्द्र है. यही कारण है कि उद्घाटन के बाद से कई देशों के लोग यहां कार्यक्रम कर चुके हैं. लेकिन कल देर शाम वोधगया में तेज बारिश हुई है. और इस बारिश ने सरकार के सपने को भी पानी-पानी कर दिया. भारी बारिश की वजह से सभाागार में पानी भर गया. उस दौरान हॉल में बैठक महाबोधि सांस्कृतिक केन्द्र के अधिकारियों की बैठक चल रही थी. जब बाहर से हॉल में पानी भरने लगा तो अधिकारी सकते में आ गये. किसी को पता नहीं चला कि आखिर पानी हॉल में कैसे प्रवेश कर रहा है. अधिकारियों को बैठक स्थगित करना पड़ा

यूं तो भारी बारिश से बोधगया के विभिन्न क्षेत्रों में जलजमाव हो गया था. लेकिन महाबोधि सांस्कृतिक केन्द्र में पानी भरने से सिस्टम पर कई सवाल खड़े हो गये. करोड़ों खर्च कर हाईटेक तकनीक से भवन तैयार किये गये. ऐसे में बारिश में वहां जल जमाव होना वाकई सोचनीय है. यही नहीं नगर परिषद पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं. जलजमाव को रोकने के लिये नगर परिषद के पदाधिकारियों और वार्ड पार्षदों की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा. यहीं नहीं पर्यटन विभाग के कई होटल पानी में डूबे गये. जिसके लिये नगर परिषद के पदाधिकारियों को जिम्मेदार बताया जा रहा है.