कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्डन स्मैश : पी.वी. सिंधु ने बैडमिंटन सिंगल्स में जीता गोल्ड मेडल...रच दिया इतिहास
Edited By:
|
Updated :08 Aug, 2022, 02:46 PM(IST)
Reported By:
पटना। बर्मिंघम कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत के लिए सोमवार का दिन गोल्डन डे रहा। बैडमिंटन के फाइनल इवेंट में पी.वी. सिंधु ने जीत दर्ज़ कर कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भारत के लिए गोल्ड मेडल जीता। उन्होंने बेहद रोमांचल मुकाबले में कनाडा की मिशेल ली को हराया। उन्होंने ली को दो सीधे सेटों में 21-15 और 21-13 से शिकस्त दी। इस जीत के साथ सिंधु ने इतिहास रच दिया है। इससे पहले सिंधु ने 2014 के कॉमनवेल्थ गेम्स में कांस्य और 2018 के गेम्स में सिव्लर मेडल जीता था।