'हमरा तो दोस्तिया कहियो खतम न होगा' : मोतिहारी में CM नीतीश ने कहा कुछ ऐसा कि सियासी सुगबुगाहट हो गयी तेज, आखिर CM के मन में है क्या?

Edited By:  |
Reported By:
CM Nitish said something in Motihari that heated up politics CM Nitish said something in Motihari that heated up politics

MOTIHARI :मोतिहारी के सेंट्रल यूनिवर्सिटी में आज दीक्षांत समारोह का आयोजन हुआ, जहां राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर के साथ-साथ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शिरकत किया। मंच पर पूर्व केन्द्रीय मंत्री राधामोहन सिंह भी मंच पर मौजूद थे। इस दौरान सीएम नीतीश कुमार ने दीक्षांत समारोह के दौरान कुछ ऐसा कहा कि बिहार में एकबार फिर सियासी सुगबुगाहट शुरू हो गयी है।



"हमरा तो दोस्तिया कहियो खतम न होगा"

इसके साथ ही नीतीश कुमार ने एकबार फिर मुस्कुराते हुए कहा कि जितने लोग हमारे हैं, सब साथी हैं। छोड़िए न भाई...हम अलग है ..आप अलग है..छोड़ों न एकरा से का मतलब है....हमरा तो दोस्तिया कहियो खतम न होगा। जबतक हम जीवित रहेंगे, आपलोगों से मेरा संबंध तो बना ही रहेगा। चिंता मत करिए।

CM नीतीश से राष्ट्रपति से किया आग्रह

इसके साथ ही राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से सीएम नीतीश कुमार ने बिहारी अंदाज में कहा कि हम तो कल्हे आपको कहबे किए कि आपके आने से बेहद खुशी है। हम तो चाहेंगे कि कुछ-कुछ समय पर आप आते रहिए। हम आपको एकबार पूर्वी चंपारण और पश्चिमी चंपारण पूरा राष्ट्रपिता का एक-एक चीजवा हम दिखा देंगे।


Copy