कड़ाके की सर्दी में भीड़ : DY.CM तेजस्वी के साथ समाधान यात्रा पर सारण पहुंचे CM नीतीश...छात्राओं ने किया WELCOME
Edited By:
|
Updated :09 Jan, 2023, 11:45 AM(IST)
Chapra:-समाधान यात्रा को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज सारण पहुंचें हैं..वे सबसे पहले सज्जनपुर मटिहान पंचायत के भैरवपुर गाँव पहुंचे जहां कई योजनाओं का निरीक्षण किया.
कड़ाके के ठंढ के बावजूद बड़ी संख्या में ग्रामीण सीएम नीतीश कुमर के देखने और अपनी बात रखने के लिए आई हुई थी.सीएम नीतीश के साथ डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव,वित्तमंत्री विजय चौधरी,मंत्री जमा खान, सुमित कुमार, जितेन्द्र राय, सुरेंद्र राम समेत कई अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद रहे.छात्राओं और महिलाओं ने अपने अऩुभव शेयर किए.नाबालिग उम्र में शादी का विरोध करनेवाली लड़की से भी सीएम ने मुलाकात की.उनकी बात को सीएम नीतीश ने मीडिया से रूबरू कराते हुए कहा कि जागरूकता का असर समाज में दिख रहा है.कितनो ठंढा आ जाएगा..वो अपना काम तो करेंगे.