मां की शरण में CM नीतीश : शीतला माता, बड़ी पटनदेवी और छोटी पटनदेवी मंदिर में की पूजा-अर्चना, प्रदेश की सुख-समृद्धि की कामना की

Edited By:  |
 CM Nitish offered prayers at Shitala Mata Badi Patandevi and Chhoti Patandevi temples.  CM Nitish offered prayers at Shitala Mata Badi Patandevi and Chhoti Patandevi temples.

PATNA :बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज नवरात्रि की महाअष्टमी के दिन अगमकुआं स्थित शीतला माता मंदिर पहुंचे। मुख्यमंत्री ने 'मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना' अंतर्गत विशेष योजना मद से प्राचीन विरासत स्थल मां शीतला मंदिर अगमकुओं की परिसर की चाहरदीवारी और सुविधाओं के विकास कार्य का फीता काटकर एवं शिलापट्ट अनावरण कर उद्घाटन किया।

इसके बाद मुख्यमंत्री ने अगमकुआं स्थित शीतला माता मंदिर में पूजा-अर्चना की। पटना सिटी स्थित बड़ी पटनदेवी मंदिर और छोटी पटनदेवी मंदिर में भी जाकर मुख्यमंत्री ने पूजा-अर्चना की। पुरोहितों ने मंत्रोच्चार के साथ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को विधिवत पूजा करायी। मुख्यमंत्री ने मां शीतला देवी, मं बड़ी पटनदेवी एवं मं छोटी पटनदेवी माता से राज्य की सुख, शांति, समृद्धि एवं प्रगति की कामना की।

मुख्यमंत्री ने बड़ी पटनदेवी मंदिर के जीर्णोद्धार कार्य का भी जायजा लिया और कार्य को जल्द पूर्ण करने का निर्देश दिया। मुख्यमंत्री ने मारूफगंज स्थित श्रीश्री बड़ी देवी जी और श्रीश्री दलहट्टा देवी जी जाकर भी मां भगवती दुर्गा की पूजा-अर्चना की। मारूफगंज मारवाड़ी सेवा समिति द्वारा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को अंगवस्त्र, पाग एवं प्रतीक चिह्न भेंट किया गया।

पूजा-अर्चना के दौरान जल संसाधन एवं संसदीय कार्यमंत्री विजय कुमार चौधरी, मुख्यमंत्री के सचिव कुमार रवि, मुख्यमंत्री के विशेष कार्य पदाधिकारी गोपाल सिंह, जिलाधिकारी डॉ. चन्द्रशेखर सिंह, वरीय पुलिस अधीक्षक राजीव मिश्रा सहित आयोजकगण, अन्य गणमान्य व्यक्ति एवं श्रद्धालुगण उपस्थित थे।