समाधान यात्रा की शुरूआत थोड़ी देर में : जानिए पश्चिम चंपारण में आज CM नीतीश कुमार की मिनट टू मिनट कार्यक्रम..

Edited By:  |
Reported By:
cm nitish ki minute to minute program in samadhan yatra. cm nitish ki minute to minute program in samadhan yatra.

बगहा-:बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज से समाधान यात्रा की शुरुआत कर रहे हैं..इसके लिए वे कल बुधवार को ही बेतिया पहुंच चुकें हैं.उन्हौने कल कई योजनाओं का निरीक्षण भी किया था और आज से आधिकारिक रूप से यात्रा की शुरूआत कर रहें हैं.उनके साथ बिहार सरकार के कई मंत्री और अधिकारी भी मौजूद है.

सीएम नीतीश कुमार अपनी समाधान यात्रा पश्चिम चंपारण के बगहा के संतपुर सोहरिया पंचायत के दरुआबरी गांव से करने जा रहें हैं.इस यात्रा के तहत वे योजनाओं की समीक्षा और निरीक्षण के साथ आमलोगों की समस्या से भी रूबरू होंगे.हम आपको सीएम नीतीश कुमार की यात्रा का पूरा शिड्यूल बता रहें हैं कि वे किस समय कहां पर क्या करेंगे...

9:30 में वाल्मीकि नगर अतिथि भवन से संतपुर सोहरिया पंचायत के दरुआबारी ग्राम के लिए प्रस्थान

10:00 बजे.-संतपुर सोहरिया पंचायत के दरुआबारी गांव में आगमन

1-समेकित थरूहट विकास अभिकरण अंतर्गत वर्कशेड का शिलान्यास

2- सतत् जीविकोपार्जन योजना अंतर्गत किट का वितरण

3-मुख्यमंत्री सोलर स्ट्रीट लाईट योजना ।

4- नल-जल योजना का निरीक्षण

5-जल- जीवन - हरियाली योजना अंतर्गत पोखरा के सौंदर्यीकरण कार्य का निरीक्षण

11:00बजे

संतपुर सोहरिया पंचायत के दरुआबारी गांव से पारसनगर (नगर परिषद, बगहा ) कटाव स्थल के लिए प्रस्थान

11:30बजे

पारसनगर (नगर परिषद, बगहा ) कटाव स्थल आगमन एवं निरीक्षण |

11:45बजे

बगहा के पारसनगर कटाव स्थल से जिला अतिथिगृह, बेतिया के लिए प्रस्थान ।

1:00बजे

जिला अतिथिगृह, बेतिया आगमन एवं लंच

2:00बजे

जिला अतिथिगृह, बेतिया से समाहरणालय सभागार के लिए प्रस्थान |

2:15बजे

समाहरणालय सभागार आगमन एवं जीविका दीदी के साथ बैठक

3:00बजे-टी-ब्रेक

3:10बजे

जिला की समीक्षा और फिर सीतामढी के ले रवाना.