CM नीतीश का सपना हुआ पूरा : बिना दहेज़ हुई 11 जोड़ियों की शादी, जेडीयू नेता ने किया कन्यादान


समस्तीपुर : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के समाज सुधार अभियान का असर अब समाज में भी होता दिख रहा है। अमूमन दहेज और महंगी महंगी शादियां लोगों के स्टेटस का सिंबल बन गई है। लेकिन अभी भी समाज में वैसे लोग हैं जो गरीब असहाय लोगों की शादी करवा रहे हैं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से प्रेरित होकर जेडीयू नेता और समाजसेवी प्रशान्त पंकज 11 गरीब असहाय लोगों की शादियां कर कन्यादान करने का बड़ा पुण्य लिया हैं।
वही इस शादी के गवाह के रूप में विधानसभा के उपाध्यक्ष महेश्वर हजारी पूर्व सांसद और मंत्री रामनाथ ठाकुर सहित कई समाज के लोग भी मौजूद रहे। इन सभी लोगों ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जमकर प्रशंसा करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री कुमार के दहेज मुक्त शादी और समाज सुधार अभियान का असर समाज में भी हो रहा है और गरीब लोगों को गरीब असहाय लोगों की शादियां भी समाज के लोग कराने में लग गए हैं।