नालंदा में नीतीश : CM ने पावर ग्रिड सब स्टेशन का लिया जायजा, जल्द शुरू करने के दिए निर्देश
NALANDA : सीएम नीतीश कुमार मंगलवार को नालंदा जिले के दौरे पर थे। इस दौरान सीएम नीतीश ने अस्थावां प्रखंड में बन रहे पावर ग्रिड सब स्टेशन का जायजा लिया । इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को जल्द इसे चालू करने का निर्देश भी दिया ।
सीएम नीतीश कुमार ने नालंदा जिला के अस्थावां प्रखंड स्थित बिहार स्टेट पावर ट्रांसमिशन कंपनी लिमिटेड के द्वारा निर्माणाधीन ग्रिड सब स्टेशन अस्थावां 220/132/33 केवी का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सीएम ने अधिकारियों से ग्रिड सब स्टेशन के कार्य प्रगति के विषय में पूरी जानकारी ली।
सीएम ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि इस पावर ग्रिड सब स्टेशन को रिचार्ज कर यथाशीघ्र चालू करें। उन्होनें कहा कि शेष कार्य समय एवं आवश्यकतानुसार चलता रहेगा। कहा कि अस्थावां पावर ग्रिड सब स्टेशन जल्द से जल्द शुरू हो जाने से आस-पास के इलाके में रहनेवाले लोगों को इसका लाभ मिलने लगेगा।