Bihar : CM नीतीश ने कैमूर को दी बड़ी सौगात, 211 करोड़ की योजनाओं का किया शिलान्यास और उद्घाटन, जानिए क्या मिला खास
KAIMUR :बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आगामी विधानसभा चुनाव से पहले कैमूर को बड़ी सौगात दी है। उन्होंने 211 करोड़ रुपए की विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया। बुधवार को मुख्यमंत्री ने जिले के भगवानपुर प्रखंड में मां मुण्डेश्वरी वन्य प्राणी इको पार्क और तेलहार कुण्ड जलप्रपात में पर्यटकीय सुविधाओं का लोकार्पण और नुआंव प्रखंड में तियरा पंप कैनाल योजना का उद्घाटन किया। CM नीतीश ने मुंडेश्वरी में दर्शन पूजन किया।
इसके साथ ही भभुआ और मोहनिया शहरों के लिए पेयजल जलापूर्ति योजना, चैनपुर प्रखंड में अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग के योजनाओं के अंतर्गत कई योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। मुख्यमंत्री हेलीकॉप्टर से रामगढ़ प्रखंड के तियरा पहुंचे, जहां विभिन्न विभागों द्वारा लगे स्टॉल का निरीक्षण किया।
उन्होंने पूरे कार्यक्रम में मीडिया और जनता से दूरी बनाए रखी लिहाजा अपनी समस्याओं को लेकर पहुंचे ग्रामीण काफी नाराज दिखे। इस कार्यक्रम में ग्रामीणों को जाने की इजाजत नहीं दी गई। सभी लोगों को घरों में प्रशासन ने कैद रखा। उनके जाने के बाद जनता ने काफी भड़ास निकाली।
इस दौरे पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, बिहार विधान परिषद सभापति अवधेश नारायण सिंह, जल संसाधन एवं संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी, पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री डॉ. प्रेम कुमार, श्रम संसाधन मंत्री संतोष कुमार सिंह, नगर विकास एवं आवास तथा विधि विभाग सह प्रभारी मंत्री नितिन नवीन और अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मो. जमा खान मौजूद रहे।