भोजपुर में समाधान यात्रा : CM नीतीश मत्स्य उत्पादन प्रसंस्करण केंद्र के निरीक्षण के साथ ग्रामीणों से लेगें फीडबैक..

Edited By:  |
cm nitish feedback of schemes along with inspection of fish processing center in bhojpur cm nitish feedback of schemes along with inspection of fish processing center in bhojpur

Desk:-बिहार के cm नीतीश कुमार की समाधान यात्रा आज भोजपुर जिला पहुंच रही है.सीएम नीतीश के साथ बिहार के dy.cm सह भोजपुर जिला के प्रभारी तेजस्वी यादव भी मौजूद रहेंगे.सीएम की यात्रा को लेकर तैयारी पूरी कर ली गई है.सीएम कोईलवर, संदेश और जिला मुख्यालय में आयोजित कई कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे.

निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार सीएम नीतीश कुमार सबसे पहले भोजपुर के सकड्डी गांव पहुंचेंगे। यहां वार्ड नंबर एक में मत्स्य उत्पादन प्रसंस्करण केंद्र, मत्सय कोल्ड रूम तथा एक्वा टूरिज्म केंद्र का निरीक्षण करेंगे। इसके बाद मत्सय विपणन योजना अंतर्गत लाभार्थी को बाइक सह आइस बॉक्स तथा तीन पहिया वाहन का वितरण करेंगे।इस दौरान सीएम सकड्डी धनडिहा प्लस टू राजकीय स्कूल भी जाएंगे

सकड्डी के बाद सीएम नीतीश संदेश के तीर्थकॉल गांव पहुंच कर वार्ड नंबर दो, तीन एवं चार का भ्रमण करेंगे।इस के बाद आरा में जीविका दीदियों के साथ संवाद कार्यक्रम करेंगे और उनके स्टॉल का निरीक्षण करेंगे। इसके बाद जिला स्तरीय समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट में करेंगे।

सीएम का कार्यक्रम निर्धारितक होते ही करीब एक सप्ताह से इन इलाको में काम चल रहा है.टूटे सड़कों की मरम्मती हो रही है जबकि स्कूल एवं अन्य भवनों को रंग-रोगन किया गया है.अधिकारियों की टीम लगातार इस इलाके का भ्रमण कर रही है.वहीं आज के दौरे को लेकर सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.

सीएम नीतीश कुमार के आज भोजपुर के कार्यक्रम का शेड्यूल इस प्रकार है..

10:20 बजे सुबह सीएम पटना सड़क मार्ग से प्रस्थान करेंगे।

11:25 बजे कोईवलर प्रखंड की कुल्हड़िया पंचायत के सकड्डी पहुंचेंगे।

11:40 बजे सकड्डी से धनडिहा के लिए प्रस्थान करेंगे।

11:50 बजे धनडिहा प्लस टू राजकीय विद्यालय का निरीक्षण करेंगे।

12:10 बजे धनडिहा से संदेश के लिए प्रस्थान करेंगे।

12:25 बजे संदेश के तीर्थकॉल गांव पहुंच कर वार्ड नंबर 2, 3 एवं 4 का भ्रमण करेंगे।

12:50 बजे तीर्थकॉल गांव से आरा परिसदन के लिए प्रस्थान करेंगे।

1:15 बजे सर्किट हाउस पहुंचेंगे। यहां उन्हें पुलिस के द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर दिया जायेगा। इसके बाद लंच करेंगे।

2:20 बजे अपराह्न में सर्किट हाउस से नागरी प्रचारिणी के लिए निकलेंगे।

2:25 बजे नागरी प्रचारिणी में सीएम पहुंच कर जीविका दीदियों के साथ संवाद कार्यक्रम एवं स्टॉल का निरीक्षण करेंगे।

3:45 में वहां से कलेक्ट्रेट सभागार के लिए प्रस्थान करेंगे।

3:50 में सीएम जिला स्तरीय समीक्षा बैठक शुरू करेंगे।

4:30 बजे सीएम पटना के लिए सड़क मार्ग से प्रस्थान कर जायेंगे।


Copy