कई योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास : गया-बोधगया दौरे पर CM नीतीश और DY.CM तेजस्वी यादव..
Edited By:
|
Updated :08 Sep, 2023, 11:53 AM(IST)
GAYA:-BIHAR के सीएम नीतीश कुमार एक दिवसीय दौरे पर गया-बोधगया में हैं.सीएम नीतीश कुमार ने कई शिलान्यास और उद्घाटन कार्यक्रम में शआमिल हुए हैं.उन्हौने सबसे पहले बिपार्ड के नये परिसर का उद्घाटन किया है.सीएम ने यहां वृक्षारोपण भी किया है.
इस अवसर पर डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव, वितं मंत्री विजय चौधरी,जल संसाधन मंत्री संजय झा समेत कई विधायक एवं अधिकारी मौजूद हैं.