CM ने VC के जरिये बरहेट के लोगों से कहा : हमारी सरकार राशन, कपड़ा एवं आबुआ आवास योजना द्वारा लोगों की जरुरत को कर रही पूरा

Edited By:  |
cm ne vc ke jariye barhet ke logon se kaha cm ne vc ke jariye barhet ke logon se kaha

NEWS DESK : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने रांची से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बुधवार को अपने विधानसभा क्षेत्र साहेबगंज जिले के बरहेट के आमजनता को संबोधित किया. सीएम ने लोगों से कहा कि मौसम खराब होने के कारण मैं लाख प्रयास के बावजूद भी आपलोगों के बीच पहुंचने में सक्षम नहीं हो सके. लेकिन टेक्नोलॉजी आज इतना तरक्की कर लिया है कि आपके बीच भले ही नहीं जा सके. लेकिन आपसे रुबरु होकर आपसे सुख दुख की बात कर सकते हैं. इसलिए आज इस टेक्नोलॉजी के माध्यम से आपके समक्ष उपस्थित हुआ हूं.

सीएम ने बरहेट प्रखंड के भोगनाडीह के लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि हर व्यक्ति हर जनमानस को रोटी, कपड़ा और मकान की आवश्यकता है. आज हमारी सरकार राशन,कपड़ा,आबुआ आवास योजना आदि के द्वारा लोगों की जरुरत पूरा कर रही है. डबल इंजन की सरकार को हमलोग खत्म कर झारखंड की सरकार को बनाया है. कोरोना जैसे महामारी में हमलोगों की सरकार ने लोगों को मदद किया है. मुख्यमंत्री ने विपक्ष को निशाना साधते हुए कहा कि हमारी उपलब्धियों से चिढ़ कर इस सरकार को बदनाम करने तक ही नहीं बल्कि विकास की गति को रोकने के लिए जेल तक भेजा है. आज मंईयां सम्मान योजना को लेकर तरह तरह की अफवाह फैला रही है. लेकिन वास्तविकता ये है कि हमलोग आज महिला समूह को 10 हजार करोड़ से अधिक महिला के सम्मान में खर्च कर चुके हैं.नौकरी के क्षेत्र में भी हमारी सरकार अलग विभागों में वेकेंसी निकाल कर परीक्षा लिया जा रहा है. वहीं मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने उपस्थित महिलाओं से मंईयां सम्मान योजना की राशि की प्राप्ति को लेकर हाथ उठा कर स्वीकार करवाया कि आपलोगों को मिला है कि नहीं. वहीं उपस्थित जनता से संबोधन से आशीर्वाद लेते हुए कहा कि आज हमारी सरकार का जो अस्तित्व है वो आपकी आशीर्वाद से है.

वहीं मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने असम के मुख्यमंत्री को निशाना साधते हुए कहा कि अपने राज्य में जो आदिवासी को भूखा मरने छोड़ दिया वो आज हमारे राज्य आकर आदिवासी से सहानुभूति लेने में जुटा हुआ है.

वहीं भाजपा सरकार हिंदू , मुस्लिम और मंदिर मस्जिद के मामले में उलझाने के कोशिश करेगा.वैसे आदमी को पकड़कर सीधा पुलिस को हवाला कर देना है. झारखंड में जो आपसी भाई चारा है उसे खत्म करने के फिराक में है. मंसूबा को बिल्कुल पूरा नहीं होने देना है. इसलिए याद रहे ये लोग दारू,पैसा लेकर गांव गांव घुसेगा और हमारे समाज को तोड़ने का काम करेगा. इसे विशेष ध्यान देना है और आने वाले चुनाव में इसका गहरा असर पड़ने से बचाना है.

आरएसएस के लोग लालच देकर आपसी भाई चारा खत्म करने में लगा हुआ है.सभी इस चीज को विशेष ध्यान देते हुए वैसे लोगों को चिह्नित कर खदेड़ना है.