CM ने तारापुर की जनता को दिया धन्यवाद : महाने बीयर सिंचाई परियोजना का किया निरीक्षण
मुंगेर : CM नीतीश कुमार आज तारापुर सिंचाई व्यवस्था का जायजा लेने पहुंचे। यहां 1965 में बने महाने बीयर सिंचाई परियोजना का निरीक्षण किया, और अधिकारियों को कई निर्देश भी दिया है । निरीक्षण के बाद CM तारापुर पहुंचे जहां कुछ देर विश्राम कर कार्यकर्ताओं से मिलें और क्षेत्र की समस्या रूबरू हुए ।
वहीं संवाद सम्मेलन में मुख्यमंत्री ने सभी कार्यकर्ताओं की बात को ध्यानपूर्वक सुना और सुनने के बाद कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा की चुनावी दौरे के दौरान में ने वादा किया था कि कार्यकर्ताओं से मिलने आऊंगा । आप सबों ने चुनाव के दौरान काफी बेहतरीन कार्य किया जिसका परिणाम हुआ कि एनडीए प्रत्याशी की यहाँ जीत हुए इस कारण आप सभी धन्यवाद के पात्र है । तारापुर विधानसभा क्षेत्र में पहले भी विकास का काफी कार्य हुआ है ।
तारापुर के ऐतिहासिक थाना भवन का निरीक्षण करते हुए शहीद स्मारक भवन पहुंचकर शहीदों के स्तूप पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किया । इस दौरानCM के साथ राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह , मंत्री संजय झा और मंत्री अशौक चौधरी, मंत्री सम्राट चौधरी विधायक राजीव कुमार सिंह के अलावा कई प्रधान सचिव के अलावा वरीय अधिकारी है मौजूद ।