सीएम का मुंगेर दौरा : कई योजनाओं का स्पॉट निरीक्षण करेगें नीतीश कुमार,जेडीयू कार्यकर्ताओं से भी करेंगे मुलाकात
MUNGER:-बिहार के सीएम नीतीश कुमार आज मुंगेर आ रहें हैं जिसकी तैयारी पूरी कर ली गई है।मुख्यमंत्री तारापुर सिंचाई व्यवस्था का जायजा लेने आ रहे हैं.पहले इनका आगमन हैलीकॉप्टर से खड़गपुर के मुढ़ेरी में होगा.जहां सिंचाई व्यवस्था को लेकर चानकेन डेम का निरीक्षण करेंगे ,उसके बाद संग्रामपुर के कटियारी पहुंचेगे.यहां 1965 में बने महानय बियर सिंचाई परियोजना का निरीक्षण करेंगे, उसके बाद तारापुर के ईदगाह मैदान गाजीपुर में मुख्यमंत्री का हैलीकॉप्टर लैंड होगा.जहां से कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सिंचाई अवर प्रमंडल के आईबी पहुंचेगे.जहां कुछ देर अल्प विश्राम कर आईबी के ठीक सामने लगाये गये टेंट में कार्यकर्ताओं से मिलेंगे और क्षेत्र की समस्या की जानकारी लेंगे.तत्पश्चात तारापुर के ऐतिहासिक थाना भवन का निरीक्षण करेंगे,फिर शहीद स्मारक भवन पहुंचकर शहीदों के स्तूप पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित करेंगे.
सीएम के आगमन को लेकर जिले के डीएम और एसपी ने मंगलवार को ही संबंधित स्पॉट पर की जा रही तैयारी का जायजा लिया.प्रशासनिक अधिकारियों के साथ स्थानीय विधायक राजीव सिंह ने भी तैयारी का जायजा लिया है।डीएम व एसपी ने अपने मातहत पदाधिकारियों के साथ हैलीपैड,सिंचाई अवर प्रमंडल तारापुर के आईबी,व खेल मैदान में लगाये गये विशाल टेंट के व्यवस्था का जायजा लिया.उक्त टेंट में मुख्यमंत्री कार्यकर्ताओं से मिलकर क्षेत्र की समस्या से अवगत होंगे.जिलाधिकारी पदाधिकारी को खेल मैदान के सामने से आईबी जाने वाले रास्ते में मिट्टी डालकर स्लोपिंग करने का निर्देश दिया वहीं कार्यकर्ताओं के चाय पानी की व्यवस्था के लिए टेंट के बाहर दक्षिण दिशा में काउंटर लगाने का निर्देश दिया.इन्होने कहा कि किसी भी सूरत में काउंटर के आसपास किसी प्रकार की गंदगी नहीं फैले इसका खासा ध्यान रखें ,वहीं आईबी पहुंचकर जदयू के प्रखंड अध्यक्ष के साथ कुछ देर बैठक कर कुछ महत्वपूर्ण बातों को रखा