CM का सिमडेगा दौरा आज : सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में कई योजनाओं का करेंगे उद्घाटन व शिलान्यास
सिमडेगा : मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन आज सिमडेगा में आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम में कई योजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास करेंगे. जिले के कोलेबिरा में आयोजित कार्यक्रम में सीएम के साथ मंत्री सत्यानंद भोक्ता भी शामिल होंगे.
सीएम के आगमन के मद्देनजर उपायुक्त अजय कुमार सिंह एवं पुलिस अधीक्षक सौरभ कुमार ने कोलेबिरा स्टेडियम एवं जोवाहर नवोदय विद्यालय सिमडेगा का निरीक्षण किया. कोलेबिरा स्टेडियम सभा स्थल पर पहुंच कर कार्यक्रम से संबंधित विधि-व्यवस्था एवं अंतिम तैयारियों का जायजा लेते हुए आवश्यक निर्देश दिए. उन्होंने सभी कार्य को समय से पूर्ण कराने हेतु संबंधित पदाधिकारी का निर्देशित किया. उन्होंने जवाहर नवोदय विद्यालय परिसर, सिमडेगा में बनाये गये हेलीपैड का निरीक्षण किया. उन्होंने हेलीपैड स्थल के आस-पास साफ-सफाई करने का भी निर्देश दिया. साथ ही हेलीपैड स्थल पर धूल ना उड़े इस हेतु समय-समय पर पानी का छिड़काव करते रहने का निर्देश दिया. उन्होंने स्टेज निर्माण, वी.आई.पी. पार्किंग, सिटिंग अरेंजमेंट, मीडिया गैलरी, वी.आई.पी गैलरी, विभिन्न विभागों द्वारा लगाये गये स्टॉलों एवं अन्य से संबंधित कार्य व्यवस्था का जायजा लेते हुए समय पर सभी आवश्यक तैयारियां को पूर्ण कराने का निर्देश दिया.