CM हेमंत सोरेन ने साहेबगंजवासियों को दी बड़ी सौगात : 224 योजनाओं का किया शिलान्यास और उद्घाटन
साहेबगंज :मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने शनिवार को साहेबगंज जिले के बरहेट स्थित भोगनाडीह पहुंचे. सीएम ने वहां विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया. उन्होंने लाभुकों के बीच परिसंपत्तियों का भी वितरण किया.
CMने आम लोगों को संबोधित करने हुए मंईयां सम्मान योजना के बारे में कहा कि राज्य की 50 लाख महिलाओं के खाते में हर महीने 1 हजार रुपये भेजने की योजना हमने शुरु की है. देश में बढ़ती महंगाई के बीच आय में बढ़ोत्तरी नहीं हो रही है. ऐसे में महिलाएं मंईयां सम्मान योजना से नया रोजगार शुरु कर पाएंगी और खुद के लिए कुछ कमा पाएंगी. मुख्यमंत्री ने कहा कि जनता से दोबारा मौका देने की अपील की थी. जनता ने इसे पूरा किया. अब हम राज्य का समग्र विकास करेंगे.
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बरहेट में 224 योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया. सीएम ने लाभुकों के बीच परिसंपत्तियों का भी वितरण किया.
सीएम ने कहा कि झारखंड गरीब राज्य है. यहां गरीबी और पलायन बड़ी समस्या है. आजादी के बाद देश के किसी राज्य में पहली बार राज्य सरकार महिलाओं को इतनी बड़ी राशि दे रही है. राज्य की खनिज संपदा से पूरा देश समृद्ध हो रहा है, लेकिन आदिवासी-मूलवासी के जीवन स्तर में कोई खास बदलाव नहीं हुआ है.
इससे पहले मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और उनकी पत्नी कल्पना सोरेन ने भोगनाडीह स्थित सिदो-कान्हू पार्क में वीर शहीद सिदो-कान्हूं,चांद-भैरव व वीरांगना फूलो-झानो की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. बरहेट के भोगनाडीह पहुंचने पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का आदिवासी परंपरा के अनुसार भव्य स्वागत किया गया. इस मौके पर बड़ी संख्या में झामुमो कार्यकर्ता और ग्रामीण उपस्थित थे.