CM हेमंत सोरेन ने किया ऐलान : होली से पहले मिलेगी लाभुकों को मंईयां सम्मान योजना की राशि
रांची : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने झारखंड विधानसभा बजट सत्र में मंईयां सम्मान योजना की राशि होली से पहले देने की घोषणा की है. सदन में ग्रामीण विकास विभाग पर परिचर्चा के दौरान सीएम ने कहा कि होली से पहले महिलाओं के खाते में मंईयां सम्मान योजना की राशि चला जाएगा.
बता दें कि राज्य सरकार ने दिसंबर 2024 में राशि वितरण के बाद सभी जिलों को लाभुक का सत्यापन कर रिपोर्ट देने को कहा था. इसमें योजना के लाभ के लिए शर्त के अनुरुप आवेदिका का झारखंड का निवासी होना,मतदाता पहचान पत्र,आधार कार्ड,राशन कार्ड,आधार से लिंक बैंक खाता का होना अनिवार्य है. सरकार ने इनमें से एक शर्त में दिसंबर तक की छूट दी थी. इसके तहत अगर लाभुक का बैंक खाता आधार से लिंक नहीं है, तो भी उसे दिसंबर तक की राशि दी जाएगी. लाभुक को जनवरी से राशि नहीं मिलने के पीछे यही शर्त प्रमुख वजह रही है. अब तक जिलों से जो जानकारी दी गई है उसके आधार पर अब भी काफी संख्या में लाभुकों का बैंक खाता आधार से लिंक नहीं है. इस दौरान विभाग ने इस शर्त से मार्च तक छूट देने का भी प्रस्ताव तैयार किया था, पर इस पर अब तक अंतिम निर्णय नहीं हो सका है. ऐसे में विभाग राशि ट्रांसफर करने को लेकर राशन कार्ड को आधार बना सकता है. राज्य में करीब 40 लाख से अधिक लाभुकों के राशन कार्ड का सत्यापन हो चुका है. सत्यापन के आधार पर राशन कार्ड के सही होने के साथ- साथ लाभुक की झारखंड की निवासी होने की भी जांच की गई.
रांची से विशाल की रिपोर्ट---