CM हेमंत सोरेन ने देवघर बाबा मंदिर में की पूजा : पत्नी कल्पना सोरेन के साथ बाबा दरबार में माथा टेक सभी की खुशहाली की कामना की
Edited By:
|
Updated :13 Dec, 2024, 03:17 PM(IST)
Reported By:
देवघर : झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन शुक्रवार को देवघर के बाबा मंदिर में पूजा अर्चना की. आज दोपहर बाद विधायक पत्नी कल्पना सोरेन के साथ मंदिर पहुंचने पर मंदिर प्रबंधन की ओर से उनका भव्य स्वागत किया गया.
देवघर बाबा मंदिर पहुंचने पर पुरोहितों द्वारा पूरे वैदिक रीति-रिवाज और मंत्रोच्चारण के साथ मुख्यमंत्री और उनकी पत्नी कल्पना सोरेन को पूजा का संकल्प कराया गया. इसके बाद गर्भगृह पहुंच कर मुख्यमंत्री ने अपनी पत्नी के साथ पवित्र द्वादश ज्योतिर्लिंग का जलाभिषेक किया और पूजा-अर्चना की. कामना लिंग से सीएम हेमंत सोरेन ने पूरे विश्व में शांति,देश का कल्याण और राज्य के कल्याण की कामना बाबा बैद्यनाथ से की. इस अवसर पर देवघर के उपायुक्त विशाल सागर,एसपी अजित पीटर डुंगडुंग समेत देवघर के वरीय अधिकारी और स्थानीय तीर्थ पुरोहित मौजूद थे.