CM हेमंत सोरेन आज आयेंगे गढ़वा : नगर उंटारी प्रखंड में राजकीय श्रीबंशीधर महोत्सव का करेंगे उद्घाटन
गढ़वा : झारखण्ड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन बुधवार को एक दिवसीय दौरे पर गढ़वा आ रहे हैं. सीएम दोपहर में नगर उंटारी प्रखंड के गोसाईबाग मैदान में आयोजित दो दिवसीय राजकीय श्रीबंशीधर महोत्सव का पूजा पाठ कर विधिवत उद्घाटन करेंगे.
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन दोपहर एक बजे से शाम चार बजे तक कार्यक्रम मे रहेंगे. इस दौरान उनके साथ पर्यटन मंत्री सुदिव्य कुमार, मुख्यमंत्री की पत्नी सह विधायक कल्पना सोरेन,विधायक अनन्त प्रताप देव सहित अन्य लोग भी उपस्थित रहेंगे. मुख्यमंत्री अनुमंडल परिसर में बने अस्थायी हेलीपैड पर दोपहर एक बजे उतरेंगे. इसके बाद सर्किट हाउस में विश्राम के बाद विश्व प्रसिद्ध बाबा बंशीधर के मंदिर में भगवान कृष्ण राधे जी की पूजा करेंगे. इसके बाद कार्यक्रम स्थल पर पहुंच कर दो दिवसीय राजकीय महोत्सव का उद्घाटन करेंगे. मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. चप्पे चप्पे पर सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है.