सीएम हेमंत सोरेन 2 फरवरी को आयेंगे चाईबासा : सेरेंगसिया के शहीदों को देंगे श्रद्धांजलि, योजनाओं का करेंगे शिलान्यास व उद्घाटन
चाईबासा : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन रविवार को चाईबासा आएंगे.मुख्यमंत्री टोंटो प्रखंड के सेरेंगसिया में शहीदों को श्रद्धांजलि देंगे. सेरेंगसिया शहीद स्मारक में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ,मंत्री दीपक विरूवा, जिले के सासंद ,विधायक सहित जनप्रतिनिधि भी शामिल होंगे और श्रद्धांजलि सभा में शहीदों को श्रद्धांजलि देंगे.
शहीदों को श्रद्धांजलि देने के बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जिला प्रशासन द्वारा आयोजित विभिन्न योजनाओं के शिलान्यास, उद्घाटन, परिसंपत्ति का वितरण एवं आम सभा में शामिल होंगे. सीएम लाभुकों के बीच सरकारी योजनाओं का लाभ ऋण, परिसंपत्ति का वितरण करेंगे. कार्यक्रम स्थल पर भव्य और विशाल हैंगर व पंडाल बनाया गया है जहां हजारों लोगों के बैठने के लिए इंतजाम किया गया है. कुर्सी आदि लगाई गई है. विभिन्न विभागों द्वारा कार्यक्रम स्थल के पास अपने योजनाओं, उपलब्धियां से संबंधित स्टॉल भी लगाए जाएंगे. हजारों की संख्या में लाभुक कार्यक्रम में पहुंचेंगे. लोगों और लाभुकों को लाने ले जाने की जिम्मेदारी भी जिला से लेकर प्रखंड तक के अधिकारियों ,कर्मियों को सौंपी गई है. कार्यक्रम हेतु भव्य और विशाल पंडाल बनाया गया है और भव्य मंच बनाया गया है. शनिवार को खुद मंत्री दीपक विरुवा, डीसी कुलदीप चौधरी, एसपी आशुतोष शेखर, डीडीसी संदीप मीणा, एसडीओ , सीडीपीओ के साथ कार्यक्रम स्थल पहुंचे और कार्यक्रम की तैयारी का जायजा लिया. मंत्री दीपक विरुवा खुद अधिकारियों के साथ कार्यक्रम स्थल , पंडाल , हेलीपेड आदि का निरीक्षण किया.
मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. मुख्यमंत्री के कार्यक्रम,हेलीपैड से लेकर कार्यक्रम स्थल,मंच तक में सुरक्षा व्यवस्था का पूर्वाभ्यास किया गया. मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर प्रतिनियुक्ति पुलिस पदाधिकारी और प्रशासनिक पदाधिकारी,पुलिस कर्मियों को जिले के डीसी कुलदीप चौधरी,एसपी आशुतोष शेखर ने सुरक्षा,विधि व्यवस्था आदि से संबंधित आवश्यक दिशा निर्देश दिए.
उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक के द्वारा संयुक्त रूप से प्रतिनियुक्ति दंडाधिकारी और प्रतिनियुक्त पुलिस पदाधिकारी का संयुक्त रूप से ब्रीफिंग किया गया. सभी प्रतिनियुक्ति दंडाधिकारी और प्रतिनियुक्त पुलिस पदाधिकारी को उनके कार्य दायित्व के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गयी. साथ ही आपस में समन्वय स्थापित करते हुए आयोजन के सफल संचालन हेतु निर्देशित किया गया.
चाईबासा से राजीव सिंह की रिपोर्ट---