आपकी योजना,आपकी सरकार,आपके द्वार : आज गोड्डा में सीएम हेमंत का कार्यक्रम, अमित मंडल भी होंगे शामिल

Edited By:  |
Reported By:
CM Hemant's program in Godda today, Amit Mandal will also attend CM Hemant's program in Godda today, Amit Mandal will also attend

गोड्डा:- आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत मुख्यमंत्री आज पहुंचेंगे गोड्डा। गोडा के मूंदर कोठी स्टेडियम खैरबनी प्रखण्ड पथरगामा में कार्यक्रम का किया गया है आयोजन। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के अलावा मंत्री आलमगीर आलम मंत्री, सत्यानंद भोक्ता, सांसद विजय हांसद, विधायक प्रदीप यादव,विधायक लोबिन हेंब्रम भी होंगे शामिल। साथ ही विधायक अमित कुमार मंडल, विधायक दीपिका पांडे भी कार्यक्रम में होंगी शामिल।