नगर निगम का स्वच्छता पखवाड़ा : स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तहत मैथन में निकाला गया स्वच्छता रैली

Edited By:  |
Reported By:
Cleanliness rally organized in Maithon under Swachhata Hi Seva program Cleanliness rally organized in Maithon under Swachhata Hi Seva program

निरसा:-सरकार के द्वारा बीते15सितंबर से2अक्टूबर तक स्वच्छता पखवाड़ा के तहत विशेष अभियान चलाया जा रहा है।भारत सरकार के शहरी कार्यमंत्रालय द्वारा देश के सभीशहरों में स्वच्छतापखवाड़ाका आयोजन किया जा रहाहै।इसआयोजन का उद्देश्य कचरा मुक्त शहरों के प्रति नागरिकों को जागरूक करनाहै।


स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तहत शुक्रवार की सुबह मैथन मेन गेट से मैथन डैम तक स्वच्छता रैली निकाला गया। स्वच्छता रैली प्रखंड विकास पदाधिकारी सहायक विनोद कर्मकार के नेतृत्व में निकला जो कि माइकिंग द्वारा सभी लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया। उसके बाद मैथन डैम पर सभी जनप्रतिनिधि,प्रखंड कर्मी व पदाधिकारियों को स्वच्छता शपथ दिलवाया गया। वहीं मौके पर उपस्थित बीडीओ विनोद कुमार कर्मकार ने बताया कि 15 सितंबर से 2 अक्टूबर तक स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा मनाया जा रहा है। जिसके तहत आज स्वच्छता रैली निकाली गई है। इसके अलावा कॉलेजों एवं स्कूलों में स्वच्छता के ऊपर कार्यक्रम किये जा रहे है। 2 अक्टूबर को स्वच्छता पखवाड़ा का समापन होना है। उसी दिन मैथन डैम गोगना छठ घाट पर नमामि गंगे के तहत गंगा आरती का आयोजन किया जाएगा।


मौके पर अभियंता मुकेश कुमार, कनिय अभियंता मुकेश रंजन, विवेक कुमार, मुखिया मनोज कुमार राउत, बबलू चौधरी, पंचायत समिति सदस्य कृष्णा सिंह, प्रेम सिंह, दुबराज महतो, जलसहिया सबिता देवी, रजिया सुल्ताना, गीता देवी, रिंकू देवी, सरस्वती देवी सहित प्रखंड कर्मी आदि उपस्थित हुए।