चुनाव में रंग अनेक : कोई काफिला लेकर, तो कोई पैदल , निर्दलीय प्रत्याशी पत्नी और छोटी बच्ची के साथ मांग रहे वोट

Edited By:  |
Reported By:
chunav mai rang anek chunav mai rang anek

देवघर : गोड्डा लोकसभा क्षेत्र से 19 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं. 1 जून को यहां मतदान होना है. जो भी उम्मीदवार अपना प्रचार प्रसार कर रहे हैं वो काफिला के साथ जा रहे हैं. बड़ी बड़ी गाड़ियों के साथ जनसम्पर्क कर रहे हैं. इन लोगों के पास पार्टी कार्यकर्ता और समर्थकों का हुजूम है. लेकिन एक ऐसे भी उम्मीदवार हैं जो इस बार तपिश वाली गर्मी में पैदल ही जनसंपर्क अभियान चला रहे हैं. नीलेश कुमार गुप्ता नामक उम्मीदवार गोड्डा से निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं. ये प्रत्याशी अपनी पत्नी और मासूम छोटी बच्ची के साथ पैदल सभी जगह जनसंपर्क अभियान चला रहे हैं. अपना चुनाव चिह्न सिटी छाप पर सिटी बजाते हुए लोगों से अपने पक्ष में समर्थन मांग रहे हैं.

शिक्षा का विकास करने का संकल्प

निर्दलीय उम्मीदवार नीलेश गुप्ता शिक्षा के विकास को मुद्दा बनाकर वोट मांग रहे हैं. इनका मानना है कि शिक्षा पर किसी ने अधिक जोर नहीं दिया है. शिक्षा कम से कम बीए और एमए होनी चाहिए. तभी देश विकसित होगा. उन्होंने बताया है कि सभी शिक्षित होंगे तो किसी भी विकट परिस्थिति से निकल सकते हैं. इनका मानना है कि क्षेत्र का ऐसा सांसद बनना है जो न पैसा के पीछे भागे और न दिखावा करे. निर्दलीय प्रत्याशी नीलेश नगर निगम का चुनाव लड़ना चाह रहे थे लेकिन उससे पहले लोकसभा का चुनाव होने से इसमें किस्मत आजमा रहे हैं.