हौसला बुलंद : गंगा पार कर स्कूल पहुंच रहे हैं भागलपुर के सबौर के छोटे-छोटे बच्चे..

Edited By:  |
Reported By:
children reaching school by crossing the gangaes children reaching school by crossing the gangaes

भागलपुर-गंगा के जलस्तर में एक बार फिर से बढोतरी हो रही है,जिससे बाढ का खतरा तटवर्ती इलाके में मंडराने लगा है.वहीं गंगा में बढते जलस्तर के बीच भागलपुर के सबौर के बच्चें का साहसी कदम देखने को मिल रहा है.

सबौर प्रखंड के संतनगर प्राथमिक विद्यालय बाढ की चपेट में आ गया है पर इस स्कूल में पढने वाले छात्रों का हौसला कमजोर नहीं हुआ है.यहां के बच्चें अपने शिक्षक के साथ ही नाव की सवारी कर स्कूल पहुंच कर पढाई कर रहें हैं.हलांकि इन्हें इस दौरान काफी कठिनाईयों का भी सामना करना पड़ रहा है पर इन छात्रों ने स्कूल जाना नहीं छोड़ा है.

बच्चों के पढाई के प्रति लगन को देखते हुए स्कूल के शिक्षक भी उत्साहित हैं.मीडिया से बात करते हुए इन शिक्षकों ने कहा कि उनलोगों के पास एक ही नाव है और इसी से शिक्षक और छा-छात्रा दोनो स्कूल आते जातें हैं।इससे उनलोगों को परेशानी भी हो रही है.जान जोखिम में डालकर इन बच्चों के स्कूल आना-जाना पड़ता है.ऐसे में जिला प्रशासन को इस पर विशेष ध्यान देना चाहिए.


Copy