सीटी बजाओ उपस्थिति बढ़ाओ अभियान का हुई शुरुआत : बच्चों ने सीटी बजा कर किया लोगों को जागरूक
निरसा:- झारखंड सरकार के निर्देश पर गुरुवार की सुबह से सभी सरकारी स्कूलों में सिटी बजाओ अभियान की शुरुआत की गई। जिसमें सभी सरकारी स्कूल के बच्चों ने अपने-अपने पोषक क्षेत्र में सीटी बजाकर इस अभियान की शुरुआत की।
समग्र शिक्षा अभियान के आदेशानुसार शैक्षणिक अचल निरसा-3 अंतर्गत एग्यारकुंड दक्षिण पंचायत स्थित मध्य विद्यालय एग्यारकुंड के प्रभारी प्रधानाध्यापक प्रमोद कुमार झा के नेतृत्व में सीटी बजाओ, स्कूल बुलाओ कार्यक्रम प्रारंभ की गई। प्रधानाध्यापक प्रमोद कुमार झा ने कहा कि विद्यालय के सभी बच्चों को पोषक क्षेत्र के टोला, मोहल्ला के आधार पर समूह का निर्माण कर मॉनिटर को सिटी दी गई है उन्होंने कहा कि सीटी बजाओ, उपस्थित बढ़ाओ कार्यक्रम का उद्देश्य है कि स्कूल में बच्चों की उपस्थिति बढ़े, छात्र सीटी बजाते हुए उन घरों के सामने से गुजरते हैं जहां रहने वाले बच्चे स्कूल में पढ़ाई कर रहे हैं। इस अभियान से बच्चों में उपस्थित बढ़ेगी साथ ही साथ उनके भीतर नेतृत्व क्षमता का भी विकास होगा। अभियान का उद्देश्य है कि आउट ऑफ स्कूल, ड्रॉप आउट बच्चों को स्कूल लाना है।