साहेबगंज में गंगा में डूबा बालक : मुक्तेश्वर धाम गंगा घाट पर हादसा, साहेबगंज में NDRF की यूनिट स्थापित करने की मांग

Edited By:  |
Reported By:
Child drowned in Ganga in Sahebganj Child drowned in Ganga in Sahebganj

साहेबगंज : शहर के मुक्तेश्वर धाम गंगा घाट में पूर्णिमा के अवसर पर स्नान के दौरान एक किशोर गंगा में डूब गया। इस दौरान वहां स्नान कर रहे एक युवक के पैर में कुछ टकराने का एहसास हुआ। जिसके बाद उसने डुबकी मार कर देखा तो उसे गंगा के गहरे पानी में कोई बालक डूबा हुआ मिला। उसने आननफानन में डूबे छोटे बच्चे को बाहर निकाल कुछ लोगों की मदद से अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टर ने बालक को मृत घोषित कर दिया। इधर लगभग एक घंटे तक बालक की पहचान नहीं हो सकी। इधर सोशल मीडिया में फोटो वायरल होने के बाद घर वाले अस्पताल पहुंचे। बालक का नाम रसूलपुर दहला, मास्टर कॉलोनी के रहने वाले धर्म हरि का पुत्र देव हरिजन(12) था। देव हरिजन स्थानीय रेलवे स्कूल में 5वीं कक्षा में पढ़ता था।

बालक को बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाने वाले युवक जिरवाबाड़ी झंडा मेला निवासी मुरारी कुमार ने बताया कि वह और उसका साथी मुक्तेश्वर धाम घाट पर स्नान कर रहा था। तभी उसे उसके पैर से किसी चीज के टकराने का एहसास हुआ।तब गंगा में डुबकी मार कर देखा तो मानव शरीर डूबा हुआ मिला। आनन-फानन उसे अपने अन्य साथियों के सहयोग से गंगा से निकाल कर इलाज के लिए सदर अस्पताल लेकर गया। जहां डॉक्टर ने जांचोपरांत उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक के पिता नगर परिषद कर्मी धर्म हरि ने बताया कि देव आज सुबह सात बजे घर से गमछा व दस रूपया लेकर निकला था। इसके बाद लोगों से घटना की जानकारी मिली है। वहीं मृतक तीन भाई-बहन था। इसमें बड़ी बहन व उससे छोटा एक भाई है। घटना से परिजनों को रो-रो कर बुरा हाल है। मृत किशोर देव हरिजन के शव का पोस्मार्टम सदर अस्पताल पोस्मार्टम हाउस में डॉ. मोहन मुर्मू ने द्वारा करने के बाद शव परिजन को सुपुर्द कर दिया गया। पुलिस मामले में अग्रतर कार्रवाई कर रही है।इधर एनडीआरएफ की एक यूनिट साहेबगंज में स्थापित करने की बात फिर चर्चा में आ गई।कहा जा रहा है कि सोमवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के साहेबगंज में प्रस्तावित कार्यक्रम के दौरान एनडीआरएफ की एक यूनिट साहेबगंज में स्थापित करने की मांग रखी जाएगी।