Bihar : पूर्णिया दौरे पर बिहार के मुख्य सचिव, "पूर्णिया लाइव क्लासेज" के शिक्षकों से की मुलाकात, जमकर की सराहना


PURNIA :बिहार के मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा और पुलिस महानिदेशक बिहार ने आज पूर्णिया जिले का दौरा किया। इस दौरान जिला पदाधिकारी कुंदन कुमार (भा.प्र.से.) ने उन्हें "पूर्णिया लाइव क्लासेज" की कार्यप्रणाली से अवगत कराया।
मुख्य सचिव एवं पुलिस महानिदेशक ने लाइव क्लासेज के शिक्षकों व कंटेंट निर्माण टीम से मुलाकात की और इस पहल की सराहना की। उन्होंने इसे एक क्रांतिकारी प्रयास बताया, जो छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराने में मदद करेगा।
मुख्य सचिव द्वारा जिला प्रशासन पूर्णिया के इस सार्थक पहल की प्रशंसा की गई। जिला पदाधिकारी द्वारा पूर्णिया लाइव क्लासेज की कार्य प्रणाली तथा इसके समाज पर संभावित व्यापक असर के बारे में विस्तृत रूप से बताया गया।
मुख्य सचिव, बिहार तथा पुलिस महानिदेशक, बिहार द्वारा पूर्णिया लाइव क्लासेज द्वारा मैट्रिक एवं इंटर की कोर्स की तैयारी, क्रैश कोर्स तथा रियल परिस्थितियों में होने वाले मॉक टेस्ट की गहन जानकारी प्राप्त की गई। मुख्य सचिव बिहार द्वारा इस पर संतोष व्यक्त करते हुए इसे और बेहतर तथा ज्यादा से ज्यादा छात्रों तक पहुंचाने का सुझाव दिया गया।
इसी क्रम में आईआईटी जेईई तथा नीट की तैयारियों के लिए चलाए जा रहे ऑनलाइन क्लासेज का भी भ्रमण किया गया। मुख्य सचिव महोदय द्वारा जिला पदाधिकारी पूर्णिया को आईआईटी जेईई तथा नीट की तैयारियों के लिए आवासीय केंद्र भी स्थापित करने के लिए निर्देश दिया गया।
मुख्य सचिव, बिहार द्वारा जिला पदाधिकारी पूर्णिया को पूर्णिया लाइव क्लासेज को और आगे बढ़ाने का सुझाव देते हुए इसमें एनडीए एवं अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं तथा विभिन्न विषयों के ओलंपियाड की तैयारियां करवाने का भी सुझाव दिया गया।
मुख्य सचिव महोदय द्वारा जिला पदाधिकारी को ऑनलाइन क्लासेज के शिक्षकों के अन्य द्वारा अन्य शिक्षकों को भी प्रशिक्षित करने का निर्देश दिया गया, जिससे बेहतरीन शिक्षकों का बड़ा संसाधन तैयार होगा।
मुख्य सचिव महोदय द्वारा जिला पदाधिकारी को कंटेंट टीम द्वारा तैयार किए गए मैटीरियल को भी छात्रों तक आसानी से हर समय उपलब्ध कराने हेतु कार्य करने का सुझाव दिया गया। मुख्य सचिव द्वारा बताया गया कि पूर्णिया लाइव क्लासेज से बच्चों को दूर जाकर पढ़ाई नहीं करनी पड़ेगी तथा आईआईटी जेईई तथा नीट में सफलता हेतु महंगे कोचिंग में जाने की आवश्यकता नहीं रहेगी। इससे बच्चे अपने घर पर रह कर मुफ्त शिक्षा का लाभ उठाकर अपने सपनो की ऊंची उड़ान भर सकेंगे।
पुलिस महानिदेशक, बिहार के द्वारा जिला पदाधिकारी तथा उनकी टीम के इस कदम की सराहना करते हुए इसे समाज के अंतिम स्तर के बच्चों के जीवन में सकारात्मक परिवर्तन लाने वाला बताया गया तथा इसे इसी तरह और आगे बढ़ाने हेतु प्रोत्साहित किया गया।
मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी सदर पूर्णिया, सहायक समाहर्ता पूर्णिया,अपर समाहर्ता, विधि व्यवस्था पूर्णिया, जिला शिक्षा पदाधिकारी पूर्णिया, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी सर्व शिक्षा अभियान पूर्णिया तथा अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।