Chhath Puja 2024 : उदयीमान सूर्य को अर्घ्य देने के साथ समाप्त हुआ लोक आस्था का महापर्व छठ

Edited By:  |
chhath puja 2024 chhath puja 2024

चाईबासा : लोक आस्था एवं सूर्य उपासना का महापर्व छठ कोल्हान प्रमंडल मुख्यालय चाईबासा सहित पूरे पश्चिमी सिंहभूम जिले में धूमधाम से मनाया गया. महापर्व छठ शुक्रवार को उदयीमान सूर्य को अर्घ्य देने के साथ ही संपन्न हो गया. छठव्रतियों एवं श्रद्धालुओं ने गुरुवार को अस्ताचलगामी भगवान सूर्य को अर्घ्य दिया था. शुक्रवार सुबह में उदयीमान सूर्य को अर्घ्य देने के लिए सभी छठव्रती और श्रद्धालु हजारों की संख्या में छठ घाटों पर पहुंचे और उदयीमान सूर्य को अर्घ्य दिया और अपने घर एवं परिवार में सुख समृद्धि की छठी मैया से मंगल कामना की.

रोरो नदी करणी मंदिर घाट सहित रोरो नदी के सभी छठ घाटों , कुजू नदी, चाईबासा जिला मुख्यालय सहित पूरे पश्चिमी सिंहभूम जिले में भगवान सूर्य को अर्घ्य देने के लिए छठ व्रतियों और श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ पड़ा था. रोरो नदी का पूरा वातावरण छठी मैया की भक्ति में लीन था. लोग देर रात्रि से ही छठ घाट में पहुंचना शुरू कर दिए थे और भगवान सूर्य को अर्घ्य देने के लिए भगवान सूर्य के उगने का इंतजार कर रहे थे. जैसे ही सूरज की किरणें फूटी सभी छठ व्रतियों एवं श्रद्धालुओं ने भगवान सूर्य को अर्घ्य दिया एवं छठी मैया से अपने घर व परिवार के लिए सुख समृद्धि की कामना की. छठ पर्व को लेकर नदी घाटों, छठ घाटों का विहंगम दृश्य था. छठी मैया के गीत भजनों से पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया था.

चाईबासा से राजीव सिंह की रिपोर्ट-----