Chhath Puja 2024 : छठ महापर्व का दूसरा दिन खरना आज, कल सूर्य को पहला अर्घ्य देंगी छठव्रती
गढ़वा : नहाय खाय के साथ लोक आस्था का महापर्व छठ मंगलवार से शुरु हो गया है. चार दिवसीय महापर्व में आज यानि बुधवार को खरना है. आज सभी छठ व्रती खरना की तैयारियों में जुट गई हैं. वहीं सभी छठ घाटों की साफ सफाई भी अब अंतिम चरण में है. कल शाम को पहला अर्घ्य दिया जाएगा.
छठ पर्व की खासियत यही है कि व्रतियों द्वारा गेहूं की पिसाई और प्रसाद की पूरी तैयारियां घर पर ही की जाती हैं. गढ़वा जिले में छठ महापर्व के सफल आयोजन के लिए जिला प्रशासन ने व्यापक तैयारियां की हैं. जिले के विभिन्न प्रखंडों में कुल 770 छठ घाट बनाए गए हैं, जहां 11 लाख 86 हजार से अधिक व्रतियों के छठ पूजा में शामिल होने का अनुमान है.
जिला प्रशासन ने सभी छठ घाटों पर साफ-सफाई,सुरक्षा व्यवस्था और अन्य सुविधाओं का खास ध्यान रखा है. गढ़वा शहर के मुख्य घाटों जैसे स्टूडेंट क्लब छठ घाट,फ्रेंड क्लब घाट,टी ग्रुप घाटआदि पर सजावट का कार्य लगभग पूरा हो चुका है. शहर के दानरो नदी को दुल्हन की तरह सजाया जा रहा है. रात में सभी छठ घाट दूधिया रौशनी से नहा रहे थे. घाटों और आसपास की सड़कों पर चूना और ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव किया जाएगा,ताकि श्रद्धालुओं को साफ-सुथरा और सुरक्षित माहौल मिल सके.
सुरक्षा की दृष्टि से प्रशासन ने सभी घाटों पर पुलिस सहायता केंद्र स्थापित किए हैं. पुलिस अधिकारी और जवान ड्यूटी के साथ-साथ सादे कपड़ों में भी निगरानी रखेंगे. श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की समस्या होने पर पुलिस सहायता केंद्र में अपनी परेशानी रख सकते हैं.